सरकारी नौकरियों की बहार, 16,434 पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने मिलकर विभिन्न विभागों में कुल 16,434 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों में कृषि, पशुपालन, शिक्षा, गृह विभाग और विद्युत विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।
RPSC के माध्यम से 12,121 पदों पर भर्ती
RPSC ने जिन 12,121 पदों पर भर्ती निकाली है, उनमें प्रमुख रूप से सहायक कृषि अभियंता, पशु चिकित्सा अधिकारी, उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर, प्राध्यापक, कोच और वरिष्ठ अध्यापक जैसे पद शामिल हैं। इनके लिए आवेदन की तिथियां इस प्रकार हैं:
-
सहायक कृषि अभियंता: 28 जुलाई से 26 अगस्त
-
पशु चिकित्सा अधिकारी: 5 अगस्त से 3 सितंबर
-
उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर: 10 अगस्त से 8 सितंबर
-
प्राध्यापक व कोच: 14 अगस्त से 12 सितंबर
-
वरिष्ठ अध्यापक: 19 अगस्त से 17 सितंबर
RSMSSB के तहत 2,150 पदों पर वैकेंसी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कृषि और तकनीकी क्षेत्र में भर्तियां निकाली हैं। इसमें कुल 2,150 पद शामिल हैं:
-
कृषि पर्यवेक्षक: 1100 पद
-
सपोर्ट इंजीनियर: 995 पद
-
सपोर्ट केमिस्ट: 55 पद
बिजली विभाग में ITI पास युवाओं को राहत, 2,163 पदों पर भर्ती
राज्य विद्युत विभाग ने तकनीशियन-III (ITI) के 2,163 पदों पर भर्तियां घोषित की हैं। पहले केवल 216 पद प्रस्तावित थे, लेकिन अब यह संख्या 10 गुना बढ़ा दी गई है, जिससे ITI धारकों को बड़ी राहत मिली है।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए https://rpsc.rajasthan.gov.in या https://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर SSO पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
-
SSO पोर्टल में लॉगिन करें।
-
One Time Registration (OTR) प्रक्रिया पूरी करें।
-
आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक दस्तावेज़ की जानकारी अपलोड करें।
-
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद इच्छित पद के लिए आवेदन करें।