बर्खास्त शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति : 17 से 26 जून तक होगी काउंसलिंग, दस्तावेज सत्यापन के बाद मिलेगी नियुक्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीधी भर्ती 2023 के तहत नियुक्ति के बाद बर्खास्त किए गए शिक्षकों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 2,621 बी.एड. सहायक शिक्षकों के लिए ओपन काउंसलिंग की जाएगी। साथ ही, सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पदों के लिए 17 से 26 जून तक समायोजन हेतु ओपन काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
25 जून से 4 जुलाई तक सत्यापन का काम:
राज्य स्तरीय काउंसलिंग एससीईआरटी परिसर में 17 से 26 जून तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद, अभ्यर्थियों के चयनित विद्यालयों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने और दस्तावेजों का सत्यापन कार्य 25 जून से 4 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) द्वारा किया जाएगा।