IPL 2025 Final: RCB ने रचा इतिहास, 16 साल बाद पहली बार IPL ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आखिरकार अपने फैंस का 16 साल पुराना सपना पूरा कर दिया। IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीत ली है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही टीम ने सालों से चले आ रहे “Ee Sala Cup Namdu” के नारे को हकीकत में बदल दिया है।

RCB ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने निर्धारित 20 ओवरों में 176 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 170 रन ही बना सकी।

मैच का रोमांच और हीरो

RCB के गेंदबाज़ों ने अंतिम ओवरों में कमाल की गेंदबाज़ी की। मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा ने दबाव में शानदार ओवर फेंके। फाफ डु प्लेसिस की फिफ्टी और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाज़ी ने टीम की नींव रखी। मैन ऑफ द मैच का खिताब ग्लेन मैक्सवेल को दिया गया जिन्होंने 38 गेंदों में 65 रन बनाए। मैच के बाद विराट कोहली भावुक नजर आए।

बेंगलुरु में जश्न की लहर

RCB की जीत के साथ ही बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न का माहौल बन गया। फैंस ने रातभर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर भी #RCBChampion और #EeSalaCupNamdu ट्रेंड करने लगे।

RCB का इंतजार खत्म

2008 से शुरू हुए IPL में RCB तीन बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा। 2025 में जाकर RCB ने पहली बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया।

 

Youthwings