शुक्रवार को जगन्नाथ रथ यात्रा: एक दिन पहले पुरी जाने वाली सभी ट्रेनों में नो रूम की स्थिति

रायपुर: जगन्नाथ पुरी में शुक्रवार को होने वाली रथयात्रा में शामिल होने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से वहां जाने वाली ट्रेनों में एक दिन पहले नो रूम की स्थिति बन गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा गोंदिया-खुरदा रोड के बीच चलाई जाने विशेष ट्रेन फुल हो चुकी है और नियमित संचालित होने वाली ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है।
पैर रखने तक की नहीं है जगह:
पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा विश्वस्तर पर प्रसिद्ध है और इस अवसर पर वहां लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। 27 जून शुक्रवार को होने वाले रथयात्रा में शामिल होने लोगों के वहां पहुंचने का दौर जारी है और एक दिन पहले रायपुर से होकर गुजरने वाले ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना तो दूर, पैर रखने की जगह नहीं है।
विभिन्न शहरों से रायपुर होकरचार ट्रेनें पुरी जाती है :
विभिन्न शहरों से रायपुर होकर गुरुवार को चार ट्रेनें पुरी जाती हैं। इसके अलावा रथयात्रा स्पेशल का संचालन में भी इसी दिन से प्रारंभ होगा। गोंदिया-खुरदा-गोंदिया के बीच संचालित होने वाली विशेष ट्रेन की सुविधा 26 जून को गोंदिया से खुर्दा रोड जाने वाली गाड़ी लगभग पूर्णता भर गई है। इसके बाद 28 जून को सभी श्रेणियां में मिलाकर 327 सीटें, 30 जून को सभी श्रेणियां में मिलाकर 387 सीटें, 2 जुलाई को सभी श्रेणी की 416, 5 जुलाई को 396 एवं 7 जुलाई को सभी 442 सीटें उपलब्ध है। गाड़ी संख्या 08893 गोंदिया खुरदा रोड रथ यात्रा स्पेशल 26, 28, 30 जून एवं 2 और 5 जुलाई को गोंदिया से 13:30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग होते हुए शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेगी। वापसी के दौरान इसका स्टापेज रात्रि 1 बजे रायपुर होगा।