Raksha Bandhan Celebration in Raipur Jail: रायपुर सेंट्रल जेल में भाइयों संग बहनों ने मनाया रक्षाबंधन, सुबह से लगी लंबी कतारें

Raksha Bandhan Celebration in Raipur Jail
Raksha Bandhan Celebration in Raipur Jail: छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन का त्योहार इस बार भी उल्लास के साथ मनाया गया। रायपुर सेंट्रल जेल में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बंदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं। सुबह से ही जेल परिसर के बाहर महिलाओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
जेल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर विशेष इंतज़ाम किए। प्रवेश से पहले सभी महिलाओं का पंजीयन किया गया और सख्त जांच की गई। जेल के अंदर प्रवेश के बाद भी दोबारा चेकिंग की गई। नियम के तहत, केवल 100 ग्राम मिठाई और राखी ही अंदर ले जाने की अनुमति दी गई।
कई महिलाएं पहली बार जेल में अपने भाई को राखी बांधने आईं और भीड़ व लंबी लाइनों के कारण असुविधा की शिकायत की। कुछ ने पानी की व्यवस्था न होने पर नाराज़गी जताई, जबकि कई अन्य ने सुरक्षा और प्रवेश प्रक्रिया को संतोषजनक बताया।
कुछ महिलाओं का कहना था कि वे सुबह 7 बजे से लाइन में खड़ी थीं, लेकिन धूप और भीड़ के कारण मिलने में देर हुई। वहीं, अन्य ने बताया कि आधार कार्ड दिखाने के बाद आसानी से प्रवेश मिला।
जेल अधीक्षक योगेश कुमार छतरी ने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी गई। महिला पुलिसकर्मी सुरक्षा जांच में तैनात रहीं, ताकि कोई भी प्रतिबंधित वस्तु अंदर न ले जाई जा सके।