सोनम-राज कुशवाह ने कबूला प्यार और हत्या की साजिश, शिलॉन्ग पुलिस को मिले पुख्ता सबूत

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह ने आखिरकार अपने रिश्ते और अपराध दोनों को स्वीकार कर लिया है। शिलॉन्ग पुलिस की पूछताछ में दोनों ने यह कबूल किया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। एसपी विवेक स्येम के मुताबिक, दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और पुलिस के पास उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मौजूद हैं।
एसपी ने कहा कि प्रेम संबंधों की पुष्टि के साथ ही हत्या की योजना की भी जानकारी मिली है, इसलिए ‘नैरो एनालिसिस टेस्ट’ की जरूरत नहीं पड़ी। इस बीच पुलिस को इस केस से जुड़ी और भी चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं।
सोनम के बैग से अवैध हथियार और कैश बरामद
इंदौर में शिलॉन्ग पुलिस को सोनम के बैग से एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन और दो कारतूस बरामद हुए हैं। यह सामान आरोपी शिलोम जेम्स की निशानदेही पर मिला। पुलिस को बैग जली हुई हालत में मिला, जिसमें से कैश और हथियार जब्त किए गए, लेकिन लैपटॉप गायब था।
पुलिस को एक कार से करीब 50 हजार रुपए भी मिले हैं, जिसे शिलोम ने राज के लैपटॉप बैग से निकाला था।
इंदौर में सोनम की गतिविधियों की पड़ताल
सोनम 30 मई से 7 जून तक इंदौर के जिस फ्लैट में छिपी थी, वह फ्लैट लोकेंद्र तोमर का है। पुलिस ने 23 जून को उसे ग्वालियर से गिरफ्तार किया और अब वह पुलिस रिमांड में है। फ्लैट की व्यवस्था शिलोम जेम्स ने की थी, जो चार महीने पहले वह बिल्डिंग किराए पर लेकर चला रहा था। वहीं बलवीर अहिरवार उस इमारत में चौकीदारी और कारपेंटर का काम करता था।
पुलिस को हवाला कारोबार और तांत्रिक एंगल की भी आशंका
शिलॉन्ग पुलिस को हवाला नेटवर्क से जुड़े कुछ इनपुट मिले हैं, जिसमें शक है कि सोनम का लैपटॉप इसमें अहम भूमिका निभा सकता है। हत्या से पहले हुए लेनदेन और तांत्रिक गतिविधियों के सबूत भी उसमें मिल सकते हैं। इसी कारण पुलिस अब शिलोम और बलवीर को लेकर इंदौर में ही जांच जारी रखेगी।
शिलोम ने पुलिस को बताया कि उसने लोकेंद्र के कहने पर सोनम का बैग जला दिया था और उसमें रखे लैपटॉप को बिना चेक किए ही फेंक दिया। उसे डर था कि अगर पुलिस को पता चला कि सोनम, राज और विशाल उसके फ्लैट में छिपे थे, तो वह खुद भी फंस जाएगा।
आरोपियों पर सबूत मिटाने का केस दर्ज
लोकेंद्र, शिलोम और बलवीर पर सबूत मिटाने और छेड़छाड़ करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। शिलॉन्ग पुलिस ने इन सभी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे पूरी साजिश का खुलासा हो सके।
राजा के भाई ने की अपील: आरोपी वकील न करें पैरवी
इस हत्याकांड से आहत राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने शिलॉन्ग और इंदौर के वकीलों से अपील की है कि कोई भी इस मामले में आरोपियों की पैरवी न करे। उन्होंने कहा कि यह जघन्य हत्या है, जिसमें सोनम, राज, आकाश और आनंद जैसे लोग शामिल हैं और ऐसे अपराधियों का साथ देना न्याय के खिलाफ होगा।
अब पूरा मामला हाईकोर्ट तक जाने की तैयारी में है। उधर शिलॉन्ग पुलिस का कहना है कि उन्हें डिजिटल सबूतों के साथ-साथ आरोपियों की बातचीत और चैट्स का पूरा डाटा मिल गया है, जो कोर्ट में उनकी मजबूत केस बनाएगा।