31 अक्टूबर को रायपुर रहेगा बंद: छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने पर बवाल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया ऐलान
1 अक्टूबर को रायपुर रहेगा बंद
राजधानी रायपुर में 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले बड़ा ऐलान किया गया है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने घोषणा की है कि 31 अक्टूबर को रायपुर पूरी तरह बंद रहेगा। यह फैसला तेलीबांधा वीआईपी चौक में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के विरोध में लिया गया है।
प्रतिमा तोड़ने की घटना पर आक्रोश
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 23 अक्टूबर के आसपास अज्ञात तत्वों ने तेलीबांधा मुख्य मार्ग पर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की विशाल मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। यह इलाका अत्यंत संवेदनशील और व्यस्त है। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह कृत्य एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ की अस्मिता और आस्था को चोट पहुंचाई जा सके।
पुलिस पर घटना छिपाने का आरोप
जोहार पार्टी ने कहा कि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के पास होने के बावजूद, इसे सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब इलाके में सैकड़ों CCTV कैमरे लगे हैं, तो अब तक अपराधियों की पहचान क्यों नहीं हो सकी? पार्टी ने इसे प्रशासन की लापरवाही और असंवेदनशीलता बताया।
पूर्व की घटनाओं का भी किया जिक्र
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गुरु बाबा घासीदास जी, शहीद वीरनारायण सिंह, डॉ. खूबचंद बघेल और अन्य छत्तीसगढ़ी प्रतीकों की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि “छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता” के तहत हमारे पुरखों और माताओं की प्रतिमाओं को निशाना बनाया जा रहा है।
31 अक्टूबर को शांतिपूर्ण महाबंद का आह्वान
पार्टी ने कहा कि यह बंद शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने राजधानी के व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों और आम जनता से अपील की है कि वे एक दिन के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद रखें, ताकि यह संदेश शासन और केंद्र सरकार तक पहुंचे कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
