रायपुर रेलवे स्टेशन पर विदेशी गांजा जब्त, तस्कर को उतरना था बिलासपुर… शराब के नशे में पहुंचा रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। नेपाल से लाया गया विदेशी गांजा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से कुल 15.370 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार कीमत ₹3,84,250 आंकी गई है।

स्टेशन चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई महानिरीक्षक सह प्रमुख सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब), बिलासपुर के मार्गदर्शन में की गई। प्रभारी निरीक्षक निशा भोईर (सीआईबी रायपुर), उनि बी.आर. साहू, बल सदस्य एवं आबकारी निरीक्षक वैभव मित्तल और उनकी टीम ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 (दुर्ग छोर) पर चेकिंग के दौरान एक युवक को संदेह के आधार पर रोका।

जब उस व्यक्ति के पास मौजूद दो बैगों की तलाशी ली गई, तो उनमें 15 पैकेट गांजा (एक बैग में 10 और दूसरे में 5 पैकेट) मिले, जिनका कुल वजन 15.370 किलोग्राम निकला।

बिहार का युवक गिरफ्तार, नशे में गड़बड़ हुई लोकेशन

पूछताछ में आरोपी की पहचान हरिओम मिश्रा, पिता आनंद मिश्रा, उम्र 20 वर्ष, निवासी सुगांव, थाना सुगोली, जिला मोतिहारी (बिहार) के रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा पटना से रायपुर तक साउथ बिहार एक्सप्रेस से लाया था और इसका गंतव्य बिलासपुर था।

हालांकि, ट्रेन में शराब के नशे में होने के कारण वह रायपुर में उतर गया और वहीं रुक गया। जब वह बिलासपुर जाने की फिराक में था, तभी स्टेशन पर चेकिंग के दौरान टीम ने उसे धर दबोचा।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

गांजा जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी विभाग वृत्त गंज, रायपुर द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ब) के तहत मामला दर्ज किया गया। अपराध क्रमांक 113/2025, दिनांक 16.07.2025 को विधिवत पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

Youthwings