नगर निगम करेगा नई गाड़ियों की खरीदी, महापौर और सभापति को मिलेंगी नई टोयोटा कार

रायपुर: नगर निगम जल्द ही शहर की प्रमुख अधिकारियों के लिए नई गाड़ियों की खरीदी करने जा रहा है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और स्वीकृति के लिए सूडा को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही गाड़ियों की खरीदी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
महापौर और सभापति को मिलेंगी नई टोयोटा गाड़ियां:
महापौर मीनल चौबे अब पुराने वाहन की जगह नई चमचमाती टोयोटा गाड़ी में सफर करेंगी। इसी तरह, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर को भी नई टोयोटा गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। दोनों गाड़ियों की खरीद के लिए निगम के मोटर वर्कशॉप विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय के माध्यम से सूडा को भेजा है।
शहर के कामों के लिए होंगे नए टावर लोडर और टाटा एस वाहन:
नगर निगम के मोटर और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहर में विद्युत पोल खड़ा करने जैसे कार्यों के लिए 5 टावर लोडर खरीदे जाएंगे। साथ ही, निगम के 10 जोनों में विद्युत संबंधी कार्यों के लिए 10 नए टाटा एस वाहनों की खरीदी की योजना भी बनाई गई है, ताकि हर जोन में एक-एक वाहन उपलब्ध रहे।
अधिकारियों के लिए मांगी गई 19 मारुति डिजायर कारों की मंजूरी:
विभागीय अधिकारियों के आवागमन की सुविधा के लिए 19 मारुति डिजायर गाड़ियों की खरीदी हेतु शासन से मंजूरी मांगी गई है। वर्तमान में अपर आयुक्त, उपायुक्त और अधीक्षण अभियंता जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को निगम द्वारा वाहन सुविधा दी जा रही है, जबकि कुछ अधिकारी किराए की गाड़ियों का उपयोग कर रहे हैं।
डॉग केचर की संख्या बढ़ाने की पुरानी मांग:
शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉग केचर वाहनों की संख्या बढ़ाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। फिलहाल निगम के पास 10 काउ केचर गाड़ियां हैं, जो प्रत्येक जोन को दी गई हैं। लेकिन पूरे शहर में सिर्फ एक डॉग केचर गाड़ी मौजूद है, जो शहर के फैलते विस्तार को देखते हुए अपर्याप्त है।