अवैध प्लाटिंग के खिलाफ रायपुर निगम का एक्शन… 26 गोडाउन को नोटिस, 21 हजार का चालान
रायपुर: रायपुर नगर निगम जोन 10 की टीम ने मंगलवार को बोरियाखुर्द क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की। जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे के नेतृत्व में आरडीए बिल्डिंग के पास करीब 3 एकड़ भूमि पर चल रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसमें डीपीसी मुरुम से बने मार्ग को मशीनों से तोड़ दिया गया और मार्ग को बाधित कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि रायपुर नगर निगम द्वारा प्रबंध अधिग्रहण की ऐसी कार्रवाई पहली बार की गई है। जोन 10 अंतर्गत 2 अन्य अवैध प्लाटिंग प्रकरणों पर कुल 1.845 हेक्टेयर क्षेत्र में अधिनियम अनुसार प्रबंध अधिग्रहण की कार्रवाई के लिए आम सूचना प्रकाशित की जा चुकी है।
लालपुर फल मंडी के पीछे 26 गोडाउन संचालकों को नोटिस
जोन 10 की टीम ने लालपुर फल मंडी के पीछे आवासीय भवनों में व्यावसायिक उपयोग (गोडाउन) के लिए 26 गोडाउन संचालकों को नोटिस जारी किया है। नियम अनुसार नोटिस प्रक्रिया पूरी होने के बाद अवैध निर्माण हटाने, सीलबंद करने या नियम अनुसार राजीनामा कराने की कार्रवाई की जाएगी।
अन्य उल्लंघनों पर 21 हजार का चालान
जोन 10 की टीम ने सड़क बाधा, ग्रीन नेट और सीएंडडी (कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन) वेस्ट के उल्लंघन पर कुल 21 हजार रुपये का चालान जारी किया है। नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण, प्लाटिंग और भूमि दुरुपयोग पर लगातार कार्रवाई तेज की जा रही है।
जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। रायपुर में शहरीकरण के साथ अवैध प्लाटिंग की समस्या बढ़ी है, जिस पर नगर निगम अब प्रभावी ढंग से अंकुश लगा रहा है।
