शराब की बोतल में निकला कीड़ा, शिकायत करने पर ग्राहक को ही सुना दी दुकानदार ने खरी-खोटी!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी इलाके में स्थित एक सरकारी शराब दुकान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ग्राहक को शराब की बोतल में कीड़ा तैरता नजर आया। यह घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे न सिर्फ आम लोग हैरान हैं बल्कि सरकारी शराब दुकानों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, एक युवक ने छेरीखेड़ी स्थित सरकारी दुकान से गोवा ब्रांड की देशी शराब खरीदी थी। जब उसने बोतल को ध्यान से देखा, तो उसमें एक कीड़ा तैरता मिला। इस पर वह ग्राहक भड़क गया और शराब की बोतल को वापस करने पहुंचा, लेकिन दुकान के कर्मचारियों ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया। न सिर्फ उन्होंने बोतल बदलने से मना कर दिया बल्कि ग्राहक के साथ अभद्रता भी की।
ग्राहक का कहना है कि यह घटना शराब की पैकिंग में हुई लापरवाही या फिर मिलावट का नतीजा हो सकती है। उसने सवाल उठाया कि आखिर कैसे सरकारी दुकानों में बिकने वाली बोतल में कीड़ा जा सकता है? बताया जा रहा है कि इन दुकानों में बीआईएस (BIS) ठेका कंपनी के प्राइवेट कर्मचारी ही शराब बेचने का काम कर रहे हैं, जिससे गुणवत्ता को लेकर लगातार संदेह गहराता जा रहा है।
गौर करने वाली बात यह है कि कुछ ही दिनों पहले राजधानी रायपुर में बिना होलोग्राम वाली और नकली शराब का बड़ा स्टॉक पकड़ा गया था। अब बोतल में कीड़ा मिलने की घटना ने एक बार फिर शराब खरीदारों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों में डर और भ्रम की स्थिति है और वे सरकारी शराब दुकानों पर निगरानी कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।