Raipur Dead Body Found: बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच

Raipur Dead Body Found
रायपुर। Raipur Dead Body Found: राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक बोरे में बंद लाश देखी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू की। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मैटल पार्क इलाके से बरामद हुआ शव
पुलिस के अनुसार, यह लाश उरला थाना क्षेत्र के मैटल पार्क इलाके से बरामद हुई है। बोरे में शव मिलने की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में छिपाकर यहां फेंका गया है।
मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है और गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाली जा रही है ताकि शव की शिनाख्त हो सके। उरला पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।