Rain Alert in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान, चक्रवात ‘दितवाह’ का दिखेगा असर
Rain Alert in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं देश के कई हिस्सों में सक्रिय चक्रवात ‘दितवाह’ का हल्का प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल सकता है। इसके चलते अगले दो दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने और कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, कोरिया और कोरबा जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। तापमान में गिरावट के साथ ही इन क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
सबसे ठंडा रहा अंबिकापुर
विभाग के मुताबिक पिछले दिनों प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान सबसे कम रिकॉर्ड हुआ। फिलहाल पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ पर चक्रवात ‘दितवाह’ का असर
चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ 28 नवंबर को श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर सक्रिय था। यह धीरे-धीरे उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सिस्टम का छत्तीसगढ़ के मौसम पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा, हालांकि हल्की बादलियत और नमी का असर देखने को मिल सकता है।
