रेलवे का बड़ा निर्णय: अगस्त-सितंबर में ट्रैक मरम्मत के कारण 63 ट्रेनों का संचालन ठप, रद्द और डायवर्ट होंगी ट्रेनें

बिलासपुर/चक्रधरपुर: अगस्त और सितंबर माह में रेलवे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बिलासपुर और चक्रधरपुर रेल मंडलों में अधोसंरचना कार्यों के चलते 37 से अधिक ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या विलंबित करने का निर्णय लिया गया है। इन कार्यों से दक्षिण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी।
झारसुगुड़ा यार्ड में 24 दिन का ब्लॉक, एनआई कार्य का असर
रेलवे के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) और यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य किए जाएंगे। यह कार्य 16 अगस्त से 8 सितंबर तक (24 दिन) चलेगा, जबकि 9 सितंबर को 6 घंटे का अंतिम ब्लॉक और 10 सितंबर को पोस्ट एनआई का कार्य किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनों के परिचालन में रुकावट आएगी।
रद्द की गई ट्रेनें:
-
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (23 से 26 अगस्त)
-
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (24 से 27 अगस्त)
-
20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (23 अगस्त)
-
20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस (25 अगस्त)
-
12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (22 अगस्त)
-
12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (24 अगस्त)
-
22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस (25 अगस्त)
-
22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस (27 अगस्त)
-
20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस (27 अगस्त)
-
20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस (30 अगस्त)
-
20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (23 अगस्त)
-
20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (24 अगस्त)
-
22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस (27 अगस्त)
-
12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (27 अगस्त)
डायवर्ट की गई ट्रेनें:
-
18477 पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस:
23, 25, 27, 29, 31 अगस्त व 8 सितंबर को कटक–संबलपुर सिटी–झारसुगुड़ा रोड–ईब होकर चलेगी। -
18478 ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस:
26, 28, 30 अगस्त व 1, 8, 9 सितंबर को ईब–झारसुगुड़ा रोड–संबलपुर सिटी–कटक होकर जाएगी।
विलंब से चलने वाली ट्रेनें:
-
22844 पटना–बिलासपुर एक्सप्रेस: 24 अगस्त को 3 घंटे देरी से
-
12262 हावड़ा–सीएसएमटी एक्सप्रेस: 26 अगस्त, 1 व 8 सितंबर को 5 घंटे देरी से
-
12261 सीएसएमटी–हावड़ा एक्सप्रेस: 26, 28 अगस्त व 9 सितंबर को 6 घंटे देरी से
-
12222 हावड़ा–पुणे एक्सप्रेस: 28 व 30 अगस्त को 5 घंटे देरी से
ट्रैक रिलेइंग से और ट्रेनें होंगी प्रभावित:
ग्रामहारीया–आदित्यपुर सेक्शन के बीच ट्रैक आधुनिकीकरण कार्य 4 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी:
-
18109/18110 टाटा–नेताजी सुभाषचंद्र बोस–टाटा एक्सप्रेस:
19–21 अगस्त, 24 अगस्त–2 सितंबर, 5–10 सितंबर -
17008 दरभंगा–चर्लापल्ली एक्सप्रेस: 29 अगस्त व 12 सितंबर
-
17007 चर्लापल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस: 26 अगस्त–9 सितंबर
-
17005 हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस: 28 अगस्त
-
17006 रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस: 31 अगस्त
-
07051 चर्लापल्ली–रक्सौल एक्सप्रेस: 30 अगस्त
-
07052 रक्सौल–चर्लापल्ली एक्सप्रेस: 2 सितंबर
-
07006 रक्सौल–चर्लापल्ली एक्सप्रेस: 4 सितंबर
-
12767 नांदेड़–सांतरागाछी एक्सप्रेस: 8 सितंबर
-
12768 सांतरागाछी–नांदेड़ एक्सप्रेस: 10 सितंबर
-
13425 मालदा टाउन–सूरत एक्सप्रेस: 6 सितंबर
-
13426 सूरत–मालदा टाउन एक्सप्रेस: 8 सितंबर
-
20822 सांतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस: 6 सितंबर