Raigarh Tamnar Protest Update: तमनार हिंसा पर पुलिस का एक्शन, आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी

Raigarh Tamnar Protest Update: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार में पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और उपद्रव के मामले में अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। महिला पुलिसकर्मी से मारपीट के मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, वहीं अब उपद्रव से जुड़े मामलों में भी पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस अब तक आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिससे आने वाले दिनों में बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

8 दिन बाद तेज हुई कार्रवाई

तमनार में हुई हिंसक घटना को आज पूरे 8 दिन हो चुके हैं। दो दिन पहले महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर आलोचना हुई थी। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने महिला आरक्षक से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और अब अन्य मामलों में भी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद से अब तक तमनार थाने में कुल 14 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। पुलिस ने 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे अन्य आरोपियों और घटना की साजिश को लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस पर चुप्पी, सियासत तेज

हालांकि पूरे मामले में पुलिस अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के साथ ही इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं।

कांग्रेस का आरोप: निर्दोष ग्रामीणों को बनाया जा रहा निशाना

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि पुलिस जानबूझकर निर्दोष ग्रामीणों को टारगेट कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है, जो घटना में शामिल भी नहीं थे। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर निर्दोष ग्रामीणों पर फर्जी एफआईआर दर्ज की गई तो पार्टी सड़क पर उतरकर विरोध करेगी।

कांग्रेस ने यह भी कहा कि बलौदाबाजार की तर्ज पर पुलिस आंदोलनरत ग्रामीणों पर साजिशन कार्रवाई कर रही है।

भाजपा का पलटवार: आंदोलन भड़काती रही है कांग्रेस

वहीं भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत कांग्रेस के कई नेता शुरू से ही आंदोलन को भड़काने का काम करते रहे हैं।

भाजपा का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी है, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और कांग्रेस को शासन-प्रशासन का साथ देना चाहिए, न कि असामाजिक तत्वों का। भाजपा ने बलौदाबाजार की घटना का हवाला देते हुए कांग्रेस पर उपद्रवियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है।

Youthwings