राहुल गांधी के पत्र से बढ़ा दीपक बैज का कद, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर लगा विराम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार चुनावी हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर सियासी हलचल तेज रही. विधानसभा चुनाव से लेकर नगरीय निकाय चुनावों तक मिली पराजयों के चलते दीपक बैज को समय से पहले हटाए जाने की चर्चा ज़ोर पकड़ने लगी थी. कई वरिष्ठ नेता, जिनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और आदिवासी वर्ग के प्रभावशाली नेता भी शामिल रहे, दिल्ली दरबार तक अपनी दावेदारी लेकर पहुंचे.
लेकिन इन तमाम अटकलों के बीच दीपक बैज संगठनात्मक स्तर पर सक्रिय बने रहे. उन्होंने बलौदाबाजार हिंसा, इंद्रावती नदी संरक्षण, प्रदेश में बढ़ते अपराध और जवानों के मनोबल को बढ़ाने जैसे मुद्दों पर लगातार यात्राएं निकालीं. उनकी ये यात्राएं न केवल प्रदेश में, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चित रहीं.
अब इस सियासी उथल-पुथल के बीच राहुल गांधी का एक पत्र सामने आया है, जिसने कांग्रेस के भीतर नई हलचल पैदा कर दी है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर उनके कार्यों की प्रशंसा की है.
राहुल गांधी ने पत्र में लिखा है,
“मैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ पदयात्रा निकालने की सराहना करता हूं. हमें न्याय के लिए लड़ना जारी रखना चाहिए और लोगों तक उम्मीद का संदेश पहुंचाना चाहिए.”
राहुल गांधी के इस पत्र को सियासी संकेत के रूप में देखा जा रहा है. राजनीतिक गलियारों में इसे दीपक बैज के शेष कार्यकाल के लिए समर्थन की मुहर माना जा रहा है. साथ ही यह पत्र गांधी परिवार से बैज के संबंधों को भी स्पष्ट करता है. जानकार मान रहे हैं कि अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यकाल से पहले बदलाव की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है.