India-US Trade Deal पर राहुल गांधी का वार: “ट्रंप पीएम मोदी को दबाएंगे”

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। इस बार उन्होंने भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने दावा किया कि जैसे ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सीजफायर के मसले पर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेने से बचते रहे, वैसे ही आने वाले व्यापार समझौते में भी ट्रंप उन्हें “दबाव में” रखेंगे।
ट्रंप का दखल और मोदी की चुप्पी
लोकसभा में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा,
“पीएम मोदी ने यह नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। वे बोल भी नहीं पा रहे, क्योंकि अगर उन्होंने ऐसा किया तो ट्रंप पूरी सच्चाई उजागर कर देंगे।”
राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इस डर से ट्रंप का नाम लेने से बच रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति खुलकर सामने आ जाएंगे और सब कुछ बता देंगे।
“देखना, कैसा ट्रेड डील होता है”
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा,
“अभी वह (ट्रंप) हमसे व्यापार समझौता चाहते हैं। वहां दबाएंगे। आप देखना कि कैसा व्यापार समझौता होता है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह सीजफायर पर सच्चाई बताने से बचते रहे, उसी तरह ट्रेड डील में भी ट्रंप की शर्तें मानने पर मजबूर होंगे।
प्रियंका गांधी का सीधा हमला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री पर सीधा वार किया। उन्होंने कहा,
“पीएम और विदेश मंत्री दोनों ने गोलमोल जवाब दिया। उन्हें साफ कहना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।”
सरकार का जवाब
कांग्रेस के लगातार आरोपों के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि भारत की नई नीति साफ है कि
“भारत-पाकिस्तान सीजफायर में किसी तीसरे पक्ष की कोई मध्यस्थता नहीं थी और इसका सवाल ही नहीं उठता।”
जयशंकर ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी रणनीति भारत की थी और किसी अन्य देश की भूमिका नहीं थी।
पृष्ठभूमि: ट्रंप के दावों से बढ़ा विवाद
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल में कई बार यह दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अचानक सीजफायर में उनकी मध्यस्थता ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि भारत सरकार बार-बार यह साफ कर चुकी है कि सीजफायर में किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं रही।