राहुल गांधी ने खोला नया मोर्चा, कहा- ‘वोट चोरी’ की शिकायत के लिए वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर…

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर चुनाव आयोग पर लगातार निशाना साधते हुए डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने इसको लेकर एक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर जारी कर लोगों से समर्थन मांगा जा रहा है। समर्थक सोशल मीडिया पर अपना “समर्थन सर्टिफिकेट” शेयर भी कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांत ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ पर हमला है। उन्होंने कहा, “स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है। चुनाव आयोग को डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करनी चाहिए ताकि जनता और राजनीतिक दल खुद उसका ऑडिट कर सकें।” उन्होंने लोगों से इस मुहिम में जुड़ने के लिए वेबसाइट votechori.in/ecdemand या 9650003420 पर मिस्ड कॉल करने का आग्रह किया।
इधर, बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के अभियान को “राजनीतिक नौटंकी” बताया। उन्होंने चुनाव आयोग की अपील साझा करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपने आरोपों पर शपथ पत्र दाखिल करना चाहिए। ऐसा न करने पर यह साबित होगा कि उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है और यह केवल एक राजनीतिक ड्रामा है।
चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट घोषणा और शपथ पत्र देने या फिर सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है। आयोग का कहना है कि राहुल गांधी द्वारा उठाया गया आदित्य श्रीवास्तव का मामला 2018 में ही निपटाया जा चुका था और मौजूदा आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। आयोग ने नेताओं से अपील की है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास बनाए रखने के लिए वे तथ्यों और सबूतों के आधार पर ही बयान दें।