राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, समर्थन में उतरीं प्रियंका! बोलीं– ‘जज तय नहीं करेंगे कौन सच्चा भारतीय है’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की कथित टिप्पणी को लेकर की गई फटकार पर प्रियंका गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में कहा कि “कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं, यह न्यायपालिका और जज तय नहीं करेंगे।”

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दी थी फटकार

4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सेना पर दिए उनके कथित बयान के मामले में सख्त टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा था, “आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर तक भारत की जमीन हड़प ली है? अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते।”
जस्टिस दत्ता ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि सीमा विवाद जैसे संवेदनशील मुद्दों पर इस तरह की बातें नहीं कही जानी चाहिए।

प्रियंका गांधी का पलटवार

प्रियंका गांधी ने कहा, “माननीय जजों का पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं करेंगे कि सच्चा भारतीय कौन है। सरकार से सवाल पूछना विपक्ष के नेता का कर्तव्य है। मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा। वह सेना के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं, लेकिन उनकी बातों का गलत अर्थ निकाला गया है।”

मामला क्या है?

दरअसल, यह विवाद राहुल गांधी के 2023 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए बयान से जुड़ा है। उन्होंने दावा किया था कि एक पूर्व सेना अधिकारी ने उन्हें बताया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, 20 भारतीय सैनिकों की शहादत हुई और अरुणाचल प्रदेश में हमारे सैनिकों को पीटा गया। राहुल गांधी ने कहा था कि इन अहम मुद्दों पर मीडिया सवाल नहीं पूछता।
इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज हुआ था।

कोर्ट में हुई सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को इस मामले की सुनवाई हुई थी। राहुल गांधी ने एमपी-एमएलए कोर्ट लखनऊ द्वारा जारी समन आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मई 2024 में उनकी याचिका खारिज कर दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है और राहुल के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

राजनीतिक सरगर्मी तेज

प्रियंका गांधी के इस बयान से मामला और गरमा गया है। कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष का काम सरकार से सवाल पूछना है और राहुल गांधी ने वही किया। वहीं भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी की है।

 

Youthwings