निजी स्कूलों को अब अनिवार्य रूप से देनी होगी 5वीं-8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा, आदेश जारी

रायपुर। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से कक्षा 5वीं से 8वीं तक के छात्रों के लिए पुनः केंद्रीकृत परीक्षाएं शुरू की गई हैं। इसे लेकर जिला शिक्षा कार्यालय ने सत्र के प्रारंभ में ही स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है कि जिले के सभी निजी और शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए इन परीक्षाओं में शामिल होना अनिवार्य होगा।
पिछले सत्र में मिला था छूट का लाभ:
गौरतलब है कि पिछले शैक्षणिक सत्र में यह आदेश दिसंबर के बाद जारी किया गया था, जिससे कई निजी स्कूलों ने कोर्ट का रुख किया था। उनका तर्क था कि सत्र के प्रारंभ में केंद्रीकृत परीक्षा की जानकारी नहीं दी गई, जिससे छात्रों की तैयारी उसी अनुरूप नहीं हो सकी। कोर्ट के निर्देश पर उन्हें उस समय परीक्षा से छूट दी गई थी और परीक्षा में शामिल होना वैकल्पिक रखा गया था।
अब नहीं मिलेगी छूट:
पिछले सत्र की परिस्थितियों की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए इस बार सत्र की शुरुआत में ही स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को अनिवार्य रूप से जिला स्तर पर आयोजित केंद्रीकृत परीक्षा में भाग लेना होगा।
फेल होने पर प्रमोशन को लेकर संशय:
पिछले सत्र में यह व्यवस्था थी कि यदि छात्र फेल भी होते हैं तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। हालांकि, इस बार उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण नीति को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिया गया है। फिलहाल केवल परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य किया गया है।
सीजी बोर्ड से मान्यता, CBSE का पाठ्यक्रम – अब नहीं चलेगा:
केंद्रीकृत परीक्षा लागू होने से उन निजी स्कूलों की परेशानी बढ़ गई है जो छत्तीसगढ़ बोर्ड (CG Board) से मान्यता प्राप्त होने के बावजूद CBSE का पाठ्यक्रम चला रहे थे। पिछले वर्ष इन स्कूलों ने परीक्षा से कुछ दिन पहले ही पालकों को CG बोर्ड के पाठ्यक्रम से परीक्षा होने की सूचना दी थी, जिससे अभिभावकों ने नाराजगी जताई और कई शिकायतें जिला शिक्षा कार्यालय तक पहुंचीं। अब चूंकि परीक्षा केंद्रीकृत रूप से होगी, इसलिए ऐसे सभी स्कूलों को केवल CG बोर्ड का पाठ्यक्रम ही पढ़ाना होगा।