प्रांजल कामरा: लॉ स्कूल से फिनोलॉजी के संस्थापक तक, छत्तीसगढ़ के युवा आइकॉन की सफलता की कहानी, प्रांजल की जुबानी

रायपुर : छत्तीसगढ़ की एक ऐसी शख्सियत जिन्होंने न सिर्फ राज्य का नाम बनाया बल्कि फाइनेंस और शिक्षा के क्षेत्र में भी युवाओं के लिए मिसाल कायम की है, प्रांजल कामरा (@finologywithpk) का नाम आज देशभर में जाना जाता है। फिनोलॉजी के कर्ताधर्ता प्रांजल ने अपनी मेहनत और लगन से एक छोटे से शुरूआती कदम को करोड़ों के व्यवसाय में तब्दील किया।
प्रांजल ने बताया कि उनकी सफलता की शुरुआत एक कठिन दौर से हुई जब वे खुद को नौकरी न मिलने के कारण फ्री में कुछ करने की तलाश में थे। उस समय उनके पास सिर्फ एक फोन और लैपटॉप था। उन्होंने YouTube के माध्यम से फाइनेंस की पढ़ाई और वीडियो बनाना शुरू किया। शुरुआत में उनके पास न तो कोई खास टैलेंट था और न ही एक्सपीरियंस, लेकिन लगातार मेहनत और 65 से ज्यादा वीडियो बनाने के बाद उनका पहला वीडियो वायरल हुआ।
उन्होंने कहा कि उनके लिए सफलता का सबसे बड़ा राज़ था धैर्य और निरंतरता, जो उन्होंने मजबूरी में सीखा। उनके अनुसार, यदि आप किसी भी काम को सालभर लगातार करते रहें, तो सफलता अवश्य मिलती है।
लॉ यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई :
प्रांजल का कहना है कि उनकी पढ़ाई हमेशा औसत रही। उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की, लेकिन खुद को कभी टैलेंटेड नहीं माना। उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी साझा करते हुए बताया कि वे पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे, लेकिन परीक्षा में तनाव नहीं लेते थे और हमेशा लाइट माइंड से काम करते थे। यही सोच उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मददगार साबित हुई।
फिनोलॉजी की शुरुआत नहीं था कोई प्लान बी :
फिनोलॉजी की शुरुआत और उसकी सफलता के बारे में बात करते हुए प्रांजल ने बताया कि उनके पास कोई प्लान बी नहीं था, इसलिए उन्होंने पूरे साल मेहनत की और फाइनेंस के क्षेत्र में खुद को स्थापित किया। उनका यह मानना है कि अगर प्लान बी नहीं होता, तो लोग पूरी लगन से प्लान ए को पूरा करते हैं।
अगर आप भी रचनात्मक विचारों, शेयर बाजार की गहरी समझ और करियर ग्रोथ की तलाश में हैं, तो यह वीडियो आपके लिए खास है।
इस वीडियो में जानिए:
✅ कैसे एक सामान्य परिवार से आने वाले लड़के ने वित्तीय शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम बनाया।
✅ क्यों छोड़ी उन्होंने वकालत की नौकरी और चुना YouTube का रास्ता।
✅ 65 असफल वीडियो के बाद 66वें वीडियो ने कैसे बदल दी उनकी ज़िन्दगी।
✅ शेयर बाजार की बेसिक समझ से लेकर ₹100 करोड़ से अधिक के कारोबार का सफर।
✅ “फिनोलॉजी” और “फिनोवेशन” जैसे सफल स्टार्टअप की कहानी।
✅ बिना नौकरी के भी करोड़पति बनने के फंडामेंटल टिप्स।