Politics on Vote Fraud in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ‘वोट चोरी’ पर सियासी घमासान, बघेल के आरोप पर चंद्राकर का पलटवार

Politics on Vote Fraud in Chhattisgarh
Politics on Vote Fraud in Chhattisgarh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए ‘वोट चोरी’ के मुद्दे की गूंज अब छत्तीसगढ़ में भी सुनाई दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुरूद विधानसभा क्षेत्र में 250 फर्जी मतदाता पाए जाने का दावा करते हुए वोटों की चोरी का आरोप लगाया।
इस पर कुरूद के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि अगर गड़बड़ी है तो पूरे छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण होना चाहिए। उन्होंने बघेल से इस मांग का समर्थन करने को कहा और कांग्रेस की संगठनात्मक कमजोरी पर भी सवाल उठाए।
चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बिहार में अधिकांश बूथों पर अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) तक नियुक्त नहीं कर पाई, इसलिए गड़बड़ी का आरोप लगाने से पहले कांग्रेस को निर्वाचन आयोग में शपथ पत्र देकर जवाबदेही तय करनी चाहिए और वैधानिक प्रक्रिया का पालन करना चाहिए।
इसी बीच, केंद्रीय राज्यमंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने राहुल गांधी को ‘फर्जी गांधी’ करार दिया। इसके जवाब में भूपेश बघेल ने साहू पर तंज कसते हुए पूछा कि वे सीधे सवालों के जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने “वोट की चोरी, लोकतंत्र तबाह” डिजिटल अभियान शुरू किया है, जिसमें पार्टी का दावा है कि भाजपा 25 लोकसभा सीटों पर 33 हजार से कम वोटों से जीती है। छत्तीसगढ़ में 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 11 में से 10 सीटें जीतीं, जिनमें कांकेर में सबसे कम और रायपुर में सबसे बड़ी जीत दर्ज हुई।