US Travel Advisory on Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को लेकर अमेरिकी ट्रैवल एडवाइजरी पर गरमाई सियासत, बघेल-सिंहदेव ने मोदी सरकार को घेरा, भाजपा का पलटवार…

US Travel Advisory on Chhattisgarh
रायपुर। US Travel Advisory on Chhattisgarh: अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से भारत के कुछ हिस्सों को लेकर जारी नई ट्रैवल एडवाइजरी ने छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा दी है। इस एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को नक्सल प्रभावित इलाकों, खासकर छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की यात्रा में सावधानी बरतने या वहां न जाने की सलाह दी गई है। जैसे ही यह एडवाइजरी सामने आई, राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, वहीं भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
बघेल ने उठाए सवाल, कहा- ये है अमृतकाल?
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिकी एडवाइजरी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए सवाल उठाया, “क्या यही अमृतकाल है? अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत के छह राज्यों की यात्रा न करने की चेतावनी दी है, जिसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी की ट्रंप से दोस्ती का यही सिला?”
ये है अमृत काल?
अमरीकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए भारत के छह राज्यों में यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है।
इसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है।
प्रधानमंत्री जी की अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से दोस्ती का ऐसा सिला?https://t.co/oy9msSf59Y
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2025
सिंहदेव का तीखा हमला- खोखला है विश्वगुरु और अमृतकाल का दावा
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि “अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजरी में स्पष्ट कहा गया है कि भारत, खासकर छत्तीसगढ़ में महिलाएं अकेले यात्रा न करें। इसका क्या मतलब है? बलात्कार, हिंसा और आतंकवाद बेकाबू हैं। बेटी बचाओ सिर्फ नारों तक सीमित रहा। भाजपा की राज्य और केंद्र सरकारें पूरी तरह विफल रही हैं।”
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जब वे छत्तीसगढ़ में हैं, तो सिर्फ भाषण न दें, बल्कि सुरक्षा हालात की समीक्षा करें। प्रधानमंत्री मोदी का ‘विश्वगुरु’ बनने का दावा और ‘अमृतकाल’ की बात अब खोखली साबित हो रही है।”
अमेरिका ने साफ़ कहा है कि भारत और ख़ासकर छत्तीसगढ़ में महिलाएं अकेले यात्रा न करें। क्यों? क्योंकि बलात्कार, हिंसा और आतंकवाद बेकाबू हैं।
“बेटी बचाओ” सिर्फ़ नारे और पोस्टर तक सीमित रहा – केंद्र और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की नाकामी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदा किया… pic.twitter.com/URPrfWolht
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) June 22, 2025
भाजपा का पलटवार – कांग्रेस अमेरिका के सहारे राजनीति कर रही
कांग्रेस नेताओं के इन बयानों पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने तीखा पलटवार किया। भाजपा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “अब कांग्रेस की राजनीति अमेरिका की एडवाइजरी पर टिकी है। ट्रंप के ट्वीट गिनने और अमेरिकी चेतावनियों को लेकर बयान देना ही कांग्रेस का काम रह गया है।”
भाजपा प्रवक्ताओं ने इसे कांग्रेस की दयनीय स्थिति बताते हुए कहा कि, “कांग्रेस अब विदेशी प्रोपगैंडा पर भरोसा कर रही है। अगर उनमें हिम्मत है, तो भारतीय आंकड़ों के आधार पर बहस करें।”
अपने पूरे इतिहास में कांग्रेस की ऐसी दयनीय हालत कभी नहीं थी।
ऐसा लगता है कि उसकी पूरी राजनीति अब अमेरिका आधारित प्रॉपगैंडा पर निर्भर करती है। जहाँ कांग्रेस की राष्ट्रीय इकाई का काम केवल ट्रम्प का संघर्षविराम से संबंधित ट्वीट गिनना रह गया है, वहीं प्रदेश की कांग्रेस इकाई अब… https://t.co/iIQ3ejXsrG
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 22, 2025
भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को उनके कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा, “जब वे मुख्यमंत्री थे, तब हर छह घंटे में एक बलात्कार और हर आठ घंटे में एक हत्या होती थी।”
भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि “लगता है अब जॉर्ज सोरोस की पहुंच राजीव भवन तक हो गई है।”
क्या है अमेरिकी ट्रैवल एडवाइजरी?
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हाल ही में जारी ट्रैवल एडवाइजरी में अपने नागरिकों को भारत के कुछ राज्यों, खासकर नक्सल हिंसा और असुरक्षा वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करने की सलाह दी है। इस सूची में छत्तीसगढ़ का नाम भी शामिल है, जिससे राज्य की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है।
अमेरिकी चेतावनी पर शुरू हुई यह बयानबाजी अब केंद्र और राज्य स्तर की राजनीति में नया मोड़ ला सकती है। जहां कांग्रेस इसे सुरक्षा और महिला सुरक्षा की विफलता बता रही है, वहीं भाजपा इसे विपक्ष की नाकामी और भ्रम फैलाने की साजिश करार दे रही है।