छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में शनिवार की छुट्टी खत्म करने के फैसले का विरोध तेज, गुमनाम पत्र से जताई नाराजगी

छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग द्वारा शनिवार की साप्ताहिक छुट्टी समाप्त किए जाने के निर्णय का विरोध सामने आने लगा है। पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस फैसले के खिलाफ एक गुमनाम पत्र मुख्यमंत्री के नाम भेजा है। इस पत्र की प्रति राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ मीडिया को भी प्रेषित की गई है। खास बात यह है कि पत्र पर किसी का नाम या हस्ताक्षर नहीं है, बल्कि प्रेषक के रूप में केवल “समस्त अधिकारी, कर्मचारी – पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर” लिखा गया है।

शासनादेश की अवहेलना का आरोप

गुमनाम पत्र में पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाया है कि राज्य शासन ने सभी सरकारी कार्यालयों में प्रत्येक शनिवार को अवकाश घोषित किया है, लेकिन पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है। इसके विपरीत, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शनिवार को कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया जा रहा है, जिसे अनुचित और शासनादेश की सीधी अवहेलना बताया गया है।

कर्मचारियों में असंतोष और मानसिक दबाव

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस निर्णय से पुलिस मुख्यालय के कर्मचारियों में आक्रोश फैल रहा है और वे मानसिक दबाव महसूस कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस स्थिति से शासन और प्रशासन की छवि पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, जिसका प्रभाव आगामी चुनावों में भी देखने को मिल सकता है। उन्होंने मांग की है कि अन्य सरकारी विभागों की तरह पुलिस मुख्यालय में भी शनिवार को साप्ताहिक अवकाश बहाल किया जाए।

20 मई को जारी हुआ था आदेश

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा 20 मई 2025 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) के माध्यम से एक आदेश जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि कार्यों की महत्ता और संवेदनशीलता को देखते हुए लंबित मामलों का समयबद्ध निपटारा आवश्यक है। इसीलिए सभी शाखाओं को शनिवार के दिन भी कार्य संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि शाखा प्रमुखों के साथ-साथ सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी शनिवार को उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा।

Youthwings