PM सूर्य घर योजना: सोलर पैनल से अब कमाएं भी: सरकार खरीदेगी अतिरिक्त बिजली ₹2.60 प्रति यूनिट पर

PM सूर्य घर योजना

PM सूर्य घर योजना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ‘PM सूर्य घर योजना’ के तहत अब उपभोक्ता सिर्फ बिजली बचा नहीं रहे, बल्कि अतिरिक्त बिजली से कमाई भी कर रहे हैं। अगर घरों की छत पर लगे सोलर पैनल से जितनी बिजली की खपत है, उससे ज्यादा बिजली बनती है, तो राज्य की पॉवर कंपनी उसे 2.60 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदेगी।
इसका हिसाब साल में एक बार मार्च में किया जाएगा। जितनी यूनिट अतिरिक्त होगी, उसका पैसा उपभोक्ता को मिलेगा।

सोलर पैनल लगाना हुआ सस्ता, मिल रही भारी सब्सिडी

सरकार की इस योजना में सोलर पैनल लगाने पर केंद्र और राज्य दोनों से सब्सिडी मिल रही है: केंद्र सरकार: ₹78,000 (3 किलोवाट पर), राज्य सरकार: ₹30,000 तीन किलोवाट के सोलर पैनल की कुल लागत करीब ₹1.80 लाख होती है। इस पर मिलने वाली कुल सब्सिडी ₹1.08 लाख के बाद उपभोक्ता को सिर्फ ₹70,000 से ₹72,000 खर्च करने होते हैं।

तीन किलोवाट में होती है 360 यूनिट बिजली का उत्पादन

पॉवर कंपनी के अनुसार एक किलोवाट सोलर पैनल रोजाना 4 यूनिट बिजली पैदा करता है। इस हिसाब से एक किलोवाट महीने में 120 यूनिट, और तीन किलोवाट से 360 यूनिट प्रति माह का उत्पादन संभव है। यदि किसी उपभोक्ता की खपत महीने में सिर्फ 200 यूनिट है, तो सालभर में करीब 1200 से 1500 यूनिट अतिरिक्त बिजली बचती है। इस अतिरिक्त बिजली को पॉवर कंपनी खरीदेगी।

कम दाम में खरीदेगी सरकार, महंगे में बेचेगी बिजली

राज्य पॉवर कंपनी खुद जो बिजली उपभोक्ताओं को देती है, उसकी लागत ₹5 प्रति यूनिट से कम नहीं होती। शुरुआती टैरिफ ₹4.10/unit है। उस पर सेस, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी (11%), और अन्य शुल्क मिलाकर प्रति यूनिट लागत ₹4.85 से ₹5+ तक पहुंच जाती है। अगर खपत 100 यूनिट से अधिक हुई, तो बिजली और महंगी हो जाती है। इसके मुकाबले, उपभोक्ताओं से खरीदी जा रही बिजली की दर सिर्फ ₹2.60/unit है।

वर्ष में एक बार मिलेगा भुगतान

वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का उत्पादन खपत से अधिक होगा, उन्हें साल में एक बार मार्च में, बची हुई यूनिट्स के अनुसार भुगतान किया जाएगा।

Youthwings