भूटान से लौटते ही पीएम मोदी पहुंचे LNJP अस्पताल, लाल किला धमाके के घायलों से की मुलाकात
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की आधिकारिक यात्रा से लौटते ही सीधे दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने लाल किले के पास हुए बम धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की। पीएम ने घायलों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सभी घायलों की स्थिति और इलाज की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विस्फोट की साजिश रचने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा।
भूटान दौरे से लौटकर सीधे अस्पताल पहुंचे पीएम
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही वह बिना किसी औपचारिकता के सीधे LNJP अस्पताल के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने LNJP अस्पताल गया। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। जो भी इसके पीछे हैं, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।”
भाजपा नेताओं ने सराहा पीएम मोदी का समर्पण
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चौबीसों घंटे राष्ट्रहित में कार्यरत रहते हैं। भूटान से लौटते ही घायलों से मिलने पहुंचना उनके संवेदनशील नेतृत्व को दर्शाता है। वहीं प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पीएम मोदी ने एक बार फिर साबित किया है कि देश की जनता उनके लिए सर्वोपरि है।
धमाके में 12 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों का इलाज LNJP अस्पताल में जारी है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर चुके हैं और अधिकारियों को इलाज में कोई कमी न रहने के निर्देश दिए थे।
