PM Modi Chhattisgarh Visit: PM मोदी रायपुर में 7 घंटे रहेंगे, अस्पताल में बच्चों से करेंगे ‘दिल की बात’ — देखें पूरा शेड्यूल

PM Modi Chhattisgarh Visit

PM Modi Chhattisgarh Visit

PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले रजत जयंती राज्योत्सव में वे शामिल होंगे। पहले उनका दौरा 31 अक्टूबर को तय था, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पीएम मोदी 1 नवंबर को करीब 7 घंटे रायपुर में रुकेंगे और इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

सुबह से शाम तक रहेगा व्यस्त शेड्यूल

PM Modi Chhattisgarh Visit Schedule के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर की सुबह 9:40 बजे विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक वे सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे।

इसके बाद 10:45 से 11:30 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्मकुमारी संगठन के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे।

11:45 से दोपहर 1:15 बजे तक वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद 1:30 से 2:15 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे।

अंत में, 2:30 से शाम 4 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर में राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगे और वहां आम जनता को संबोधित करेंगे।

शाम 4:30 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए रायपुर और नया रायपुर में अभेद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

शहर के हर हिस्से में पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। सुरक्षा में 20 आईपीएस, 100 एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी सहित करीब 5 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है।

ADG रैंक के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे। अलग-अलग सेक्टरों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और आसपास के जिलों से भी बल बुलाया गया है।

जगह-जगह बैरिकेटिंग की जा रही है, और भीड़ के बीच सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

राज्योत्सव को लेकर जबरदस्त तैयारियां

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के 25 वर्ष पूरे होने पर सरकार इस बार इसे भव्य रूप से मनाने जा रही है। नया रायपुर में मंच, सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने से यह समारोह ऐतिहासिक और यादगार बनने जा रहा है।

Youthwings