PM Modi skips UNGA: टैरिफ विवाद के बीच पीएम मोदी नहीं जाएंगे अमेरिका, एस. जयशंकर करेंगे UNGA में भारत का प्रतिनिधित्व

PM Modi skips UNGA

PM Modi skips UNGA

PM Modi skips UNGA: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद पर चल रही सियासी तल्खी के बीच यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और 27 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम बदला

पहले जुलाई में जारी वक्ताओं की अनंतिम सूची में यह तय था कि पीएम मोदी 26 सितंबर को UNGA की उच्च स्तरीय बहस में भाषण देंगे। लेकिन शुक्रवार को जारी संशोधित सूची में उनका नाम हटा दिया गया और भारत की ओर से एक ‘मंत्री’ के संबोधन की पुष्टि हुई। अब यह जिम्मेदारी विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे।

संयुक्त राष्ट्र का 80वां सत्र

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू होगा। इस बार का विषय है— “एक साथ बेहतर: शांति, विकास और मानवाधिकार के लिए 80 वर्ष और अधिक”। उच्च स्तरीय बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। परंपरा के मुताबिक ब्राजील पहले वक्ता के तौर पर भाषण देगा और उसके बाद अमेरिका की बारी होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे। यह उनके दूसरे कार्यकाल का UNGA मंच से पहला संबोधन होगा।

इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा नहीं लेंगे।

टैरिफ विवाद की पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव जारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया है। इसमें दिल्ली की रूस से तेल खरीद पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है। इस विवाद ने दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट घोल दी है।

पीएम मोदी का पिछला अमेरिका दौरा

प्रधानमंत्री मोदी इस साल फरवरी में वाशिंगटन गए थे, जहां व्हाइट हाउस में उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से द्विपक्षीय बैठक की थी। तब दोनों नेताओं ने साझेदारी को और मजबूत करने की बात कही थी। हालांकि उसके बाद से टैरिफ विवाद ने रिश्तों पर असर डाला है और अब मोदी का UNGA से दूर रहना कूटनीतिक स्तर पर एक अहम संकेत माना जा रहा है।

Youthwings