पीएम मोदी ने कर्नाटक को दी बड़ी सौगात, 3 वंदे भारत और येलो मेट्रो लाइन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने केएसआर रेलवे स्टेशन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया, जो आरवी रोड (रगिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक 19.15 किलोमीटर लंबाई में फैली है और इसमें 16 स्टेशन हैं। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 7,160 करोड़ रुपए की लागत आई है।
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, राज्यपाल थावर चंद गहलोत और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ ट्रेन में सफर भी किया। सफर के दौरान पीएम मोदी और सिद्दारमैया के बीच दोस्ताना अंदाज में बातचीत और ठहाके देखने को मिले।
पीएम मोदी ने इस मौके पर 22,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी किया। वंदे भारत ट्रेनों और नई मेट्रो लाइन से यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा, साथ ही यात्रा समय में भी कमी आएगी।