दुनिया के पांच कोनों में भारत की गूंज! पीएम मोदी का अब तक का सबसे लंबा विदेश दौरा शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने अब तक के सबसे लंबे और महत्वपूर्ण डिप्लोमैटिक दौरे पर रवाना हो रहे हैं। यह आठ दिवसीय दौरा 2 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगा, जिसमें वह घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

पहला पड़ाव: घाना – तीन दशकों बाद ऐतिहासिक दौरा

पीएम मोदी की यात्रा का पहला चरण घाना है, जहां वे 2-3 जुलाई को रहेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 30 वर्षों में पहली घाना यात्रा है। घाना, जो पश्चिमी अफ्रीका का सबसे पुराना लोकतंत्र है, भारत के साथ कृषि, रक्षा, वैक्सीन विकास, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और खनिज संसाधनों जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने को लेकर उत्साहित है। प्रधानमंत्री मोदी घाना की संसद को भी संबोधित करेंगे।

दूसरा पड़ाव: त्रिनिदाद और टोबैगो – प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को नई मजबूती

3-4 जुलाई को पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे, जहां उनकी यात्रा 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। यह दौरा प्रवासी भारतीयों के आगमन की 180वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है। प्रधानमंत्री वहां की संसद को संबोधित करेंगे और राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस यात्रा में फार्मा, ऊर्जा, डिजिटल इंफ्रा और शिक्षा पर विशेष जोर रहेगा।

तीसरा पड़ाव: अर्जेंटीना – 57 साल बाद भारत-अर्जेंटीना द्विपक्षीय यात्रा

4-5 जुलाई को पीएम मोदी अर्जेंटीना में होंगे, जहां यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 57 वर्षों में पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ प्रधानमंत्री मोदी व्यापार, रक्षा, खनिज, ऊर्जा और कृषि के क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेंगे।

चौथा पड़ाव: ब्राजील – ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और रणनीतिक सहयोग

5 से 8 जुलाई तक पीएम मोदी ब्राजील में होंगे, जहां वह 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह उनकी चौथी ब्राजील यात्रा है। ब्रिक्स सम्मेलन में ग्लोबल गवर्नेंस, एआई, जलवायु परिवर्तन और हेल्थ सेक्टर जैसे प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। 8 जुलाई को वे राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बैठक में 20 बिलियन डॉलर के व्यापार लक्ष्य और रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों पर समझौतों पर चर्चा करेंगे।

अंतिम पड़ाव: नामीबिया – ऐतिहासिक रिश्तों में नई ऊर्जा

9 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया पहुंचेंगे, जो उनके इस दौरे का अंतिम पड़ाव होगा। यह 27 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। पीएम मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और संसद को भी संबोधित करेंगे। चर्चा के प्रमुख बिंदु होंगे: 600 मिलियन डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार और 800 मिलियन डॉलर का भारतीय निवेश, खासकर जिंक और डायमंड प्रोसेसिंग सेक्टर में।

इस दौरे की अहमियत
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ग्लोबल साउथ के साथ भारत के रिश्तों को नई ऊंचाई देगी। 2026 में भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता के दृष्टिकोण से यह दौरा रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। इस दौरान कई द्विपक्षीय समझौते, व्यापार, रक्षा, डिजिटल और सांस्कृतिक सहयोग को लेकर नई घोषणाएं संभावित हैं।

Youthwings