ब्रिटेन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी: भारतीय समुदाय ने बीहू नृत्य, ढोल और तिरंगों के साथ किया जोरदार स्वागत, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

लंदन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर ब्रिटेन पहुंच गए हैं, जहां भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया। लंदन की सड़कों पर ‘मोदी-मोदी’ के नारों की गूंज के साथ पारंपरिक बीहू नृत्य, ढोल, और तिरंगा लहराते उत्साही समर्थकों ने माहौल को पूरी तरह “मोदीमय” बना दिया।

एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भारतीय संस्कृति की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी, और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दीं।

ब्रिटेन में मिले प्यार से अभिभूत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: “ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के इस शानदार स्वागत से अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के लिए उनका उत्साह और स्नेह प्रेरणादायक है।”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने अपनी यात्रा को लेकर लिखा:

“लंदन पहुंच गया हूं। यह यात्रा भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी को मज़बूत बनाने के लिए अहम साबित होगी। हमारा लक्ष्य विकास, रोजगार सृजन और वैश्विक प्रगति के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है।”

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से होगी अहम मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान 24 जुलाई (गुरुवार) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से एक द्विपक्षीय बैठक होगी। इस बैठक में भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), रक्षा सहयोग, प्रौद्योगिकी, और जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, पीएम मोदी ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी मुलाकात करेंगे।

मोदी की यह चौथी ब्रिटेन यात्रा

यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी ब्रिटेन यात्रा है और पीएम कीर स्टार्मर के कार्यभार संभालने के बाद उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है। सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से लंबित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के मसौदे की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और इस दौरे के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना प्रबल है।

Youthwings