बारिश की चुनौती के बीच 7 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस की ‘किसान, जवान, संविधान सभा’, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सचिन पायलट

रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 7 जुलाई को आयोजित होने जा रही कांग्रेस की ‘किसान, जवान, संविधान’ सभा की तैयारियां जोरों पर हैं। बारिश के बीच इस महती आयोजन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने कमर कस ली है। इसी सिलसिले में रविवार को कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट खुद सभा स्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
बारिश बनी सबसे बड़ी चुनौती
सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में माना कि बारिश इस आयोजन के लिए एक गंभीर चुनौती है, लेकिन इसके बावजूद जनता और कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह जबरदस्त है। उन्होंने कहा कि, “बारिश जरूर है, लेकिन खड़गे जी और राहुल गांधी जी का संदेश जनता तक जरूर पहुंचेगा।“
पायलट ने मैदान में पहुंचते ही पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि किसी भी हाल में सभा स्थल पर अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, यातायात और जनसुविधाओं को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कांग्रेस की आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
सचिन पायलट ने बताया कि यह सभा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि कांग्रेस की आगामी रणनीति तय करने का भी अवसर है। उन्होंने कहा, “सभा के माध्यम से तय होगा कि कांग्रेस किस दिशा में आगे बढ़ेगी और प्रदेश में पार्टी को कैसे मजबूत किया जाएगा।”
इस दौरान पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, और सरकार इस पर काबू पाने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी की अंदरूनी खींचतान और नेतृत्वहीनता के कारण प्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।
कार्यकर्ताओं में जोश, नेताओं में एकजुटता
सभा से पहले प्रदेश कांग्रेस संगठन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। कांग्रेस इसे एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रही है, जो आगामी दिनों में पार्टी के जनसंपर्क अभियान और रणनीतिक फैसलों की दिशा तय करेगा।