PCC Chief Deepak Baij Delhi Visit: दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मिलेंगे बैज, संगठन और बिजली बिल पर रणनीति तय होगी

PCC Chief Deepak Baij Delhi Visit

PCC Chief Deepak Baij Delhi Visit

PCC Chief Deepak Baij Delhi Visit: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज आज दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, संगठन को मजबूत करने की दिशा में उठाए जाने वाले कदम और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

दीपक बैज ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में मंडल, सेक्टर और बूथ स्तर पर संगठनात्मक संरचना को सक्रिय किया जाएगा। इससे पार्टी की जमीनी पकड़ और भी मजबूत होगी और जनता से सीधा संवाद संभव हो सकेगा।

बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव के खिलाफ आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

इस बीच, छत्तीसगढ़ कांग्रेस राज्य सरकार की बिजली बिल हाफ योजना में किए गए बदलावों के खिलाफ आज प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी। सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय बिजली कार्यालयों के सामने विरोध जताएंगे। कांग्रेस की मांग है कि 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को पूर्व की तरह बहाल किया जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली हाफ करने की योजना को खत्म कर आम जनता के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा, “कोयला, पानी और जमीन हमारी है, फिर भी हमें महंगे दाम पर बिजली क्यों दी जा रही है?” उन्होंने बिजली दरों में हुई भारी बढ़ोतरी को जनविरोधी कदम बताते हुए कहा कि इससे आम जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ा है।

बैज ने यह भी कहा कि कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ प्रदेश के कोने-कोने में जन आंदोलन करेगी। पार्टी का मकसद है कि जनता को सस्ती बिजली मिले और उन पर किसी तरह का अनावश्यक आर्थिक दबाव न डाला जाए।

अब देखना होगा कि कांग्रेस के इस आंदोलन से राज्य सरकार पर कितना दबाव बनता है और क्या वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करती है या नहीं।

Youthwings