पीसीसी चीफ दीपक बैज के कार्यकाल के दो साल पूरे, अब तक के कार्यकाल को बताया संघर्षपूर्ण, राज्य सरकार को घेरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल को संघर्षपूर्ण बताया और केंद्र तथा प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया।
“दो साल में कई न्याय यात्राएं, सरकार को किया बेनकाब”
दीपक बैज ने कहा, “मेरे संघर्ष के दो साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान हमने करीब आधा दर्जन न्याय यात्राएं निकालीं, जिसमें 250 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा शामिल रही। हमने डेढ़ साल में सरकार की नीतियों की सच्चाई जनता के सामने रखी और उसे बेनकाब किया।”
बिजली दरों में वृद्धि पर सरकार को घेरा
पीसीसी चीफ ने राज्य सरकार पर बिजली दरों में वृद्धि को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा: “छत्तीसगढ़ एक सरप्लस स्टेट है, फिर भी बिजली दरें बढ़ाकर जनता की जेब पर सीधा हमला किया गया है। सरकारी विभागों पर हजारों करोड़ रुपये का बिजली बकाया है, लेकिन सरकार वसूली नहीं कर रही, बल्कि गरीबों से वसूली कर रही है।”
ब्लॉक स्तर पर आंदोलन, 22 जुलाई को जिला घेराव
दीपक बैज ने बिजली मूल्य वृद्धि के खिलाफ तीव्र आंदोलन की घोषणा की:
15, 16 और 17 जुलाई को सभी ब्लॉकों में बिजली दफ्तरों का घेराव
22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में धरना और प्रदर्शन
साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी
DAP और नैनो खाद को लेकर भी उठाए सवाल:
सरकार द्वारा खाद आपूर्ति पर विज्ञापन जारी किए जाने को लेकर भी पीसीसी चीफ ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा: “एक ओर सरकार कह रही है कि DAP और नैनो खाद का भरपूर स्टॉक है, दूसरी ओर खाद खरीदने के लिए नया टेंडर जारी किया गया है।