Pathalgaon Bus Accident News: बड़ा हादसा टला, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बस, फिर जो हुआ…

Pathalgaon Bus Accident News

Pathalgaon Bus Accident News

पत्थलगांव (जशपुर) | Pathalgaon Bus Accident News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एनएच-43 पर सोमवार तड़के सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 5 बजे सासाराम (बिहार) से रायगढ़ (छत्तीसगढ़) जा रही एक यात्री बस अचानक डिवाइडर से टकरा गई।

चालक को आई झपकी, 200 मीटर तक घिसटती रही बस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मदनपुर इंजको के पास पहुंचने पर बस चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके चलते वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया। पहले बस ने सड़क किनारे लगे खंभे को टक्कर मारी और फिर करीब 200 मीटर तक डिवाइडर तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। तेज रफ्तार होने के बावजूद बस पलटी नहीं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

सभी यात्री सुरक्षित

हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित बच गए और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

प्रशासन ने की वैकल्पिक व्यवस्था

प्रशासन ने तुरंत दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की। हादसे के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर ट्रैफिक बाधित रहा, हालांकि अब हालात सामान्य हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Youthwings