गैरहाजिर शिक्षिका के खिलाफ पालकों का विरोध, स्कूल गेट में जड़ा ताला

जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत मेउ गांव स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में गणित शिक्षिका की अनुपस्थिति को लेकर अभिभावकों का आक्रोश फूट पड़ा। शिक्षिका रमशिला कश्यप की वर्षों से गैरहाजिरी के खिलाफ पालकों ने स्कूल के गेट में ताला जड़ दिया और बच्चे स्कूल के बाहर बैठकर गणित शिक्षक की मांग करने लगे।

स्थानीय पालकों का कहना है कि रमशिला कश्यप पिछले 9 सालों से स्कूल में पदस्थ हैं, लेकिन वे नियमित रूप से स्कूल नहीं आतीं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मामला गंभीर होता देख बीईओ एम.एल. कौशिक समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पालकों ने साफ कहा कि जब तक शिक्षिका स्कूल नहीं लौटतीं, तब तक ताला नहीं खोला जाएगा।

बीईओ एमएल कौशिक ने बताया कि रमशिला कश्यप बीते 8-9 वर्षों से हॉस्टल अधीक्षिका के पद पर प्रतिनियुक्ति पर हैं। उन्हें रिलीव करने के लिए आदिम जाति विभाग को पत्र लिखा जाएगा ताकि वे जल्द ही स्कूल में अपनी शिक्षकीय जिम्मेदारी निभा सकें।

Youthwings