रायपुर पुलिस लाइन का चौंकाने वाला दृश्य: PPE किट खुले में बिखरीं, स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल!

रायपुर। शहर के पुलिस लाइन परिसर में बड़ी संख्या में पीपीई किट मिलने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। परिसर के एक हिस्से में ये किट पैकेट में बंद अवस्था में फेंकी हुई मिलीं, जबकि कुछ पीपीई किट को जलाने की कोशिश किए जाने के भी स्पष्ट संकेत सामने आए हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक पीपीई किट की कीमत लगभग 1800 रुपये बताई जा रही है, जिससे सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि बरामद की गई पीपीई किट वर्ष 2020 की हैं, यानी वही समय जब देश कोरोना महामारी के सबसे गंभीर दौर से गुजर रहा था और अस्पतालों में सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी बनी हुई थी।

उस दौरान कई स्थानों से डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट न मिलने की शिकायतें सामने आई थीं। ऐसे में अब वर्षों बाद इन किटों का लावारिस हालत में मिलना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि यदि ये किट उस समय उपलब्ध थीं तो इनका उपयोग क्यों नहीं किया गया।

इसके साथ ही यह भी सवाल उठ रहे हैं कि इन किटों को नष्ट करने की कोशिश क्यों की गई और इसके पीछे किसका आदेश था। मामले ने स्वास्थ्य विभाग और संबंधित प्रशासनिक इकाइयों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये पीपीई किट किस विभाग के स्टॉक से संबंधित थीं, इन्हें कहां से लाया गया था और पुलिस लाइन परिसर में फेंकने का निर्णय किस स्तर पर लिया गया।

Youthwings