Nushrratt Bharuccha Mahakal Mandir Controversy: नुसरत भरुचा के महाकाल दर्शन पर विवाद, मौलाना ने जताई नाराजगी, फतवे का दावा
Nushrratt Bharuccha Mahakal Mandir Controversy: बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा द्वारा उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 30 दिसंबर को नए साल से पहले नुसरत महाकाल मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पारंपरिक भस्म आरती में हिस्सा लिया और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रशासन की ओर से उनका सम्मान भी किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए।
हालांकि, उनकी इस मंदिर यात्रा को लेकर अब कुछ मुस्लिम धार्मिक संगठनों की ओर से आपत्ति जताई गई है। ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नुसरत भरुचा के महाकाल दर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके खिलाफ फतवा जारी करने का दावा किया है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का कहना है कि मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करना इस्लामिक मान्यताओं के अनुरूप नहीं है। उन्होंने बयान में कहा कि नुसरत द्वारा मंदिर की धार्मिक परंपराओं में भाग लेना शरीयत के खिलाफ है और इसे उन्होंने “गंभीर गलती” बताया। साथ ही अभिनेत्री को धार्मिक मामलों में सतर्क रहने की नसीहत भी दी।
गौरतलब है कि नुसरत भरुचा ने मंदिर दर्शन के दौरान कहा था कि वह हर साल बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आना चाहती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह उनकी महाकाल मंदिर की दूसरी यात्रा थी।
इससे पहले नुसरत भरुचा कई इंटरव्यू में अपने धार्मिक विचार साझा कर चुकी हैं। उन्होंने कहा है कि वह हर धर्म का सम्मान करती हैं और उन्हें जहां भी शांति मिलती है, वहां जाना पसंद करती हैं। अभिनेत्री का मानना है कि ईश्वर एक है और उससे जुड़ने के कई रास्ते हो सकते हैं।
फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया और धार्मिक बहस के केंद्र में बना हुआ है।
