NTPC प्लांट में बड़ा हादसा: प्री एयर हीटर प्लेटफार्म गिरने से तीन मजदूरों की मौत, कई घायल

बिलासपुर जिले के सीपत स्थित NTPC प्लांट में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यूनिट नंबर 5 के बॉयलर मेंटेनेंस के दौरान प्री एयर हीटर प्लेटफार्म का भारी-भरकम हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 10 से 15 मजदूर घायल हुए हैं।

हादसा उस वक्त हुआ जब दोपहर करीब 12 बजे यूनिट नंबर 5 में शटडाउन के दौरान मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। मजदूर प्री एयर हीटर प्लेटफार्म को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर रहे थे। इसी दौरान तकनीकी खराबी के चलते चैन टूट गई और प्लेटफार्म का लोहे का बड़ा हिस्सा अचानक नीचे गिर पड़ा। इससे कई मजदूर दब गए।

पांच की हालत गंभीर :

सूत्रों के मुताबिक, घायल मजदूरों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। हालांकि, एनटीपीसी प्रबंधन ने अभी तक केवल एक मजदूर की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है।

घटना की सूचना मिलते ही सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस और रेस्क्यू टीम के प्रयासों से मजदूरों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकांश घायल मजदूर पोड़ी गांव के निवासी हैं।

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और मृतकों की संख्या के बारे में पुख्ता जानकारी रेस्क्यू कार्य पूरा होने के बाद ही दी जा सकेगी।

हादसे के बाद हंगामा:

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए और भारी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश में आकर सीपत-बलौदा मार्ग को जाम कर दिया। परिजन मृतकों की संख्या और दुर्घटना के कारणों को लेकर प्रबंधन से जवाब मांग रहे हैं।

Youthwings