भिलाई कल्याण कॉलेज में हंगामा: NSUI कार्यकर्ताओं ने चेंबर में उछाले दस्तावेज… प्रिंसिपल को जूतों की माला पहनाने की कोशिश

दुर्ग। भिलाई सेक्टर-6 स्थित कल्याण कॉलेज में मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन और हंगामा किया। चार महीने पहले कॉलेज से निकाली गईं महिला सफाईकर्मियों के साथ कथित अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज के आरोपों को लेकर कार्यकर्ता अचानक प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा के चेंबर में घुस गए।

 

कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल को जूतों की माला पहनाने की कोशिश की और चेंबर में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को हवा में उछाल दिया। इस दौरान नारेबाजी और हंगामे से पूरा परिसर तनावपूर्ण हो गया।

 

एनएसयूआई का आरोप

कार्यकर्ताओं का कहना है कि निकाली गई महिला सफाईकर्मियों ने कई बार शिकायतें कॉलेज प्रशासन को दीं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रिंसिपल ने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और बार-बार अनदेखी की। इसी के विरोध में वे उग्र हो गए।

 

प्रिंसिपल का जवाब

प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा ने सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों से किसी तरह का अभद्र व्यवहार नहीं किया गया। कार्यकर्ताओं के हंगामे को अनुचित बताते हुए कहा कि चेंबर में रखे परीक्षा फॉर्म और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज फेंक दिए गए, जो बहुत गलत है।

 

हंगामे की सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को चेंबर से बाहर निकाला। बाहर निकलने के बाद भी एनएसयूआई कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए और प्रिंसिपल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस अभी भी स्थिति पर नजर रखे हुए है और मामले की जांच कर रही है।

Youthwings