जीजीयू में छात्र की संदिग्ध मौत को लेकर एनएसयूआई का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस-छात्रों के बीच झड़प

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में छात्र अर्सलान अंसारी की संदिग्ध मौत और विश्वविद्यालय में कथित अनियमितताओं के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और छात्रों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर चढ़ गए और “न्याय दो, जवाब दो” के नारे लगाए, जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई।

प्रदर्शन में हुई झड़प

विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले से ही मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बल तैनात किए थे, लेकिन बढ़ती भीड़ ने गेट पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हुई, हालांकि बड़े हिंसक टकराव से अभी बचा गया।

छात्रों के आरोप

छात्रों का आरोप है कि अर्सलान अंसारी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने पारदर्शी जांच नहीं कराई। उल्लेखनीय है कि अर्सलान का शव विश्वविद्यालय परिसर के तालाब से मिला था, जिसे पुलिस ने दुर्घटना बताते हुए घटनास्थल को ‘डेंजरस जोन’ घोषित किया था।

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और जिम्मेदारों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र नेताओं से बातचीत शुरू की है, लेकिन एनएसयूआई ने स्पष्ट किया है कि वह न्याय की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखेगी।

Youthwings