New Zealand vs West Indies: न्यूजीलैंड को अपने ही घर में बड़ा झटका, पहले दिन ही ढेर हुई पूरी टॉप ऑर्डर
New Zealand vs West Indies: क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने मेजबान न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लाइलाज कर दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने पूरे दिन संघर्ष किया और सिर्फ 231 रन बनाकर 9 विकेट खो दिए।
पहले ओवर में कॉन्वे के रूप में बड़ा झटका
न्यूजीलैंड की उम्मीद थी कि घरेलू पिच पर वह मजबूत शुरुआत करेगी, लेकिन केमार रोच ने तीसरी गेंद पर ही डेवन कॉन्वे को आउट कर मेजबान टीम को बड़ा झटका दिया। शुरूआत खराब रही, लेकिन फिर केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने पारी संभाली।
विलियम्सन और लाथम ने की साझेदारी, फिर अचानक ढहा टॉप ऑर्डर
लाथम और विलियम्सन ने स्कोर को 0 से 94 तक पहुंचाया और खेल पर पकड़ मजबूत करने की कोशिश की।
- विलियम्सन – 52 रन (102 गेंद, 6 चौके)
- लाथम – 24 रन (85 गेंद, 2 चौके)
लेकिन जैसे ही दोनों सेट बल्लेबाज आउट हुए, न्यूजीलैंड की पारी बुरी तरह ढह गई। जस्टिन ग्रीव्स ने दोनों को आउट कर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
टॉप ऑर्डर एक-एक कर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया
103 के स्कोर पर रचिन रविंद्रा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विल यंग भी 120 पर पवेलियन लौट गए।
टॉम ब्लंडल 29 रन बनाकर चलते बने और स्कोरबोर्ड पर दबाव बढ़ता गया।
ब्रेसवेल ने की लड़ाई, लेकिन साझेदार नहीं मिले
माइकल ब्रेसवेल ने नाथन स्मिथ के साथ मिलकर कुछ देर टीम को संभाला और 52 रन की साझेदारी की।
- नाथन स्मिथ – 23 रन (61 गेंद, 3 चौके)
- माइकल ब्रेसवेल – 47 रन (73 गेंद, 6 चौके)
लेकिन देखते-ही-देखते दोनों विकेट गिर गए और न्यूजीलैंड का स्कोर फिर से संकट में आ गया।
दिन के अंत में न्यूजीलैंड ने खोए 9 विकेट
मैट हेनरी भी केवल 8 रन बना सके। स्टंप्स के समय जैस फोलक्स और जैकब डफी 4-4 रन बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन टीम की स्थिति बेहद नाजुक दिख रही थी।
