युवा कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित: छत्तीसगढ़ से तीन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने युवा कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस सूची में छत्तीसगढ़ के तीन युवा नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर जगह दी गई है।

भिलाई से मोहम्मद शाहिद को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इसके अलावा राजनांदगांव के निखिल द्विवेदी को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पेंड्रा जिले की प्रीति मांझी को राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

Youthwings