अमिताभ जैन 30 जून को होंगे रिटायर: नए मुख्य सचिव की जल्द होगी नियुक्ति: CM साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य में नए मुख्य सचिव (Chief Secretary) की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 जून को सेवा निवृत्त हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद अगला सीएस कौन होगा, इसे लेकर प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं जोरों पर हैं।

इन नामों की मानी जा रही है प्रबल दावेदारी:

राज्य में फिलहाल 1991 बैच की रेणु पिल्ले, 1992 बैच के सुबत साहू, 1994 बैच की ऋचा शर्मा और मनोज पिंगुआ जैसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सक्रिय सेवा में हैं और उन्हें अगला मुख्य सचिव बनाए जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। वहीं 1993 बैच के अमित अवास्थी और 1994 बैच की निधि छिब्बर इस समय प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश से बाहर कार्यरत हैं।

अमिताभ जैन का सबसे लंबा कार्यकाल:

1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन ने रायपुर कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव तक के सफर में कई अहम पदों पर कार्य किया है। 30 नवंबर 2020 को उन्होंने मुख्य सचिव का पद संभाला था। वे राज्य गठन के बाद अब तक के 12वें मुख्य सचिव हैं और सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने वाले अधिकारी भी हैं। श्री जैन की छवि एक ईमानदार, सुलझे और कार्यकुशल अफसर की रही है।

Youthwings