नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट में जीता स्वर्ण पदक

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में आयोजित गोल्डन स्पाइक मीट में पहला स्थान हासिल किया। यह लगातार उनका दूसरा बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब है। इससे पहले 20 जून को उन्होंने पेरिस डायमंड लीग में भी पहला स्थान हासिल किया था।

पहेल पर भारत दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के स्मिट रहे:

नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.29 मीटर का थ्रो किया, जो इस प्रतियोगिता में सबसे लंबा था। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के डोव स्मिट रहे, जिन्होंने 84.12 मीटर का थ्रो किया। वहीं, ग्रेनेडा के पीटर एंडर्सन ने 83.63 मीटर फेंककर तीसरा स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट में नीरज का पहला थ्रो फाउल रहा, दूसरे प्रयास में उन्होंने 83.45 मीटर का थ्रो किया और तीसरे प्रयास में अपना बेस्ट 85.29 मीटर फेंककर विजेता बने। इसके बाद उन्होंने 82.17 मीटर और 81.01 मीटर के थ्रो किए, जबकि उनका आखिरी प्रयास भी फाउल रहा।

पेरिस डायमंड लीग में भी शानदार जीत:

नीरज ने चार दिन पहले पेरिस डायमंड लीग का खिताब जीता था, जहां उन्होंने जर्मनी के जूलियन वेबर को मात दी। यह जीत खास इसलिए भी थी क्योंकि पिछले दो टूर्नामेंट में वेबर ने नीरज को हराया था। इस बार नीरज ने पहले राउंड में 88.16 मीटर का शानदार थ्रो कर खिताब अपने नाम कर लिया। उनके दूसरे प्रयास में 85.10 मीटर का थ्रो रहा, जबकि अगले तीन प्रयास फाउल रहे। आखिरी प्रयास में उन्होंने 82.89 मीटर फेंका।

 

Youthwings