NDA Election Manifesto: ‘1 करोड़ से ज्यादा सरकारी नौकरियां’, NDA का बड़ा ऐलान — संकल्प पत्र में रोजगार, विकास और महिला सशक्तिकरण पर फोकस
NDA Election Manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आज अपना साझा घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया है। इसमें राज्य के युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। घोषणापत्र का केंद्र बिंदु रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास है।
घोषणापत्र जारी करने के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा समेत गठबंधन के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे।
विकसित बिहार के 25 संकल्प
एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में “नए बिहार का नया भविष्य” थीम रखते हुए 25 वादे किए हैं।
मुख्य घोषणाएँ इस प्रकार हैं —
हर युवा को नौकरी और रोजगार का वादा
1 करोड़ से ज्यादा सरकारी नौकरियों के सृजन का लक्ष्य
50 लाख करोड़ के निवेश का प्लान
बिहार में ग्लोबल स्किलिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे
KG से PG तक गरीब बच्चों की मुफ्त शिक्षा और भोजन
चार शहरों में मेट्रो सेवा की शुरुआत
सभी शहरों को “बिहार गति शक्ति योजना” में शामिल किया जाएगा
नया पटना (ग्रीनफील्ड सिटी) बसाने की योजना
विदेशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू करने का वादा
महिलाओं को लखपति से करोड़पति बनाने का मिशन
मत्स्य पालकों के लिए जुब्बा सहनी योजना, ₹9,000 की सहायता राशि
एनडीए नेताओं का कहना है कि यह घोषणापत्र बिहार के सर्वांगीण विकास का रोडमैप है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा —
“हमने हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा है ताकि बिहार के युवा वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।”
महागठबंधन का तेजस्वी प्रण घोषणापत्र
दूसरी ओर, महागठबंधन ने तीन दिन पहले ही अपना घोषणापत्र “तेजस्वी प्रण” जारी किया था।
इसमें वादा किया गया है कि सरकार बनने के 20 दिन के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिनियम लाया जाएगा।
साथ ही, रोजगार, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और किसानों के हितों पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया गया है।
वोटिंग और नतीजों की तारीखें
पहला चरण: 6 नवंबर (121 सीटों पर मतदान)
दूसरा चरण: 11 नवंबर
नतीजे: 14 नवंबर को घोषित होंगे
