नक्सलियों का दोहरा कहर: एक ग्रामीण की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या , दूसरा IED ब्लास्ट में घायल

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल हिंसा एक बार फिर से लोगों में दहशत फैलाने वाली बन गई है। एक ही रात में दो अलग-अलग घटनाओं में नक्सलियों ने एक निर्दोष ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरा व्यक्ति जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गया।

पहली घटना: अपहरण के बाद बेरहमी से की हत्या

यह वारदात बीजापुर के उसूर ब्लॉक के पेरम्पली गांव की है, जहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण का अपहरण कर लिया और फिर उसे धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीण की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, पर पुलिस इसे नक्सलियों की “संदेश देने” की रणनीति मान रही है।

दूसरी घटना: जंगल में फूटू बीनते समय IED ब्लास्ट

वहीं दूसरी घटना बीजापुर के मद्देड थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली गांव की है, जहां ग्रामीण विशाल गोटे जंगल में फूटू (जंगली फल) इकट्ठा करने गया था। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोटक की चपेट में आ गया। ब्लास्ट में उसके चेहरे और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल को तत्काल प्राथमिक इलाज के बाद जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Youthwings