नक्सलियों का कबूलनामा: एक साल में 357 नक्सली मारे गए, 28 जुलाई से मनाएंगे ‘शहीदी सप्ताह’

सुकमा । नक्सल मोर्चे से एक बड़ी खबर सामने आई है। माओवादी संगठन की केंद्रीय कमेटी ने एक 24 पेज की बुकलेट जारी कर स्वीकार किया है कि पिछले 12 महीनों में 357 नक्सली मारे गए हैं। यह जानकारी गोंडी और अंग्रेज़ी भाषा में प्रकाशित दस्तावेज के ज़रिए दी गई है, जिसमें सुरक्षा बलों की कार्रवाई और संगठन को हो रहे नुकसान की विस्तृत जानकारी शामिल है।
इन आंकड़ों का हुआ खुलासा:
-
कुल मारे गए नक्सली: 357
-
महिला नक्सली: 136
-
केंद्रीय कमेटी के सदस्य: 4
-
राज्य स्तरीय वरिष्ठ नेता: 15
-
केवल दण्डकारण्य क्षेत्र में मारे गए नक्सली: 281
नक्सलियों ने इस बुकलेट में स्वीकार किया है कि यह अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है, जो सुरक्षा बलों की आक्रामक रणनीति, तकनीकी उपकरणों की मदद और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भूमिका से संभव हो सका है।
‘शहीद साथियों’ को श्रद्धांजलि: शहीदी सप्ताह की घोषणा
माओवादी संगठन ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। इस दौरान वे प्रभावित इलाकों में प्रचार, पोस्टर, बैनर और जनसभाओं के माध्यम से अपने मृत साथियों को श्रद्धांजलि देंगे।
प्रशासन सतर्क, सुरक्षा कड़ी
नक्सलियों के इस ऐलान को देखते हुए राज्य प्रशासन और सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं। संवेदनशील जिलों में:
-
गश्त और तलाशी अभियान तेज
-
इंटेलिजेंस नेटवर्क को एक्टिव किया गया
-
पुलिस कैंपों और सीमावर्ती इलाकों की निगरानी बढ़ाई गई है