Naxal Attack: बाजार में नक्सलियों का हमला, आरक्षक संतु पोटाम पर कुल्हाड़ी से वार, हालत गंभीर

Naxal Attack

Naxal Attack

बीजापुर, छत्तीसगढ़। Naxal Attack: जिले के पदेड़ा गांव में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत को अंजाम देते हुए खुले बाजार में आरक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने मौके पर मौजूद आरक्षक संतु पोटाम के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। हमले में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

बाजार में मची अफरा-तफरी, नक्सली भाग निकले जंगल

घटना शनिवार शाम पदेड़ा साप्ताहिक बाजार में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, संतु पोटाम बाजार खरीदारी के लिए आए हुए थे। इसी दौरान बाजार में मौजूद नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने उन्हें घेर लिया और अचानक उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। नक्सली वारदात को अंजाम देने के बाद भागकर जंगल की ओर निकल गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया।

बीजापुर पुलिस ने हमले की पुष्टि की है और मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

जून में नक्सलियों की यह सातवीं वारदात

इस महीने नक्सलियों द्वारा हिंसा की यह सातवीं बड़ी वारदात है। 8 जून को पूवर्ती गांव में एक ग्रामीण की हत्या की गई थी। 9 जून को कोंटा क्षेत्र में IED ब्लास्ट में ASP शहीद हो गए। 17 जून को बीजापुर के पेद्दाकोरमा गांव में नक्सलियों ने एक नाबालिग समेत तीन ग्रामीणों को मार डाला। 22 जून को सेंड्राबोर गांव में दो ग्रामीणों की हत्या की गई, और अब 23 जून को आरक्षक पर हमला हुआ है।

स्मॉल एक्शन टीम: नक्सल रणनीति का अहम हिस्सा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नक्सल संगठन की स्मॉल एक्शन टीम (SAT) बेहद खतरनाक और प्रशिक्षित इकाई होती है। यह टीम छोटे-छोटे गांवों में रहकर संगठन के बड़े नेताओं के इशारों पर काम करती है। इनका मुख्य काम हत्याएं करना, IED ब्लास्ट लगाना, सुरक्षाबलों की रैकी करना, और बड़े नक्सल कमांडरों के लिए रसद जुटाना होता है।

पुलिस अलर्ट, बढ़ाई गई सतर्कता

हमले के बाद पूरे बीजापुर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। घायल आरक्षक की स्थिति पर चिकित्सकीय निगरानी रखी जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमला पूर्व नियोजित था और इसमें स्थानीय स्तर पर नक्सल नेटवर्क की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

Youthwings