Naxalites attack in Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात, नेशनल हाईवे पर ट्रक फूंका, दहशत फैलाने की कोशिश

Naxalites attack in Bijapur

Naxalites attack in Bijapur

Naxalites attack in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने आज दहशत फैलाने की कोशिश करते हुए नेशनल हाईवे पर एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। यह घटना बीजापुर और गीदम के बीच नेशनल हाईवे पर हुई, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने बीजापुर से जगदलपुर की ओर जा रही एक ट्रक को भैरमगढ़ के पास रोका और उसे आग के हवाले कर दिया। इस नक्सली वारदात के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। खबर लगते ही सुरक्षाबल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सबसे पहले बाधित यातायात को बहाल कराया। वहीं, ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर रवाना किया गया।

Youthwings